July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवलपुर चौकी इंचार्ज पर तस्करी व गौ हत्या का प्रश्रय दिये जाने का आरोप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कोतवाली सलेमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी सलेमपुर को ज्ञापन दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज नवलपुर अमित सिंह के खिलाफ नारेबाजी की।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने चौकी इंचार्ज अमित सिंह पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उक्त थाने द्वारा पशु के हत्यारों को गांजा में चालान करना व न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट के बाद भी खुलेआम छूट दिया जा रहा है और फरियादी दर-दर की ठोकरे खा रहे है।चौकी इंचार्ज द्वारा खुले आम तस्करी व गौ हत्या को प्रश्रय दिया जा रहा है।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से कहा कि पुलिस की मिलीभगत से सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है इस रोका जाय ।
आगे उन्होंने कहा की अगर चौकी इंचार्ज पर कोई कार्यवाही नही की गई तो सभी भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठने को मजबूर हो जायेगे। उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, डा0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा,
अजय दूबे वत्स, अजय कुमार गौतम,
अनूप उपाध्याय ,धनन्जय चतुर्वेदी,सुनील स्नेही,उमाकांत मिश्रा,अवधेश मद्देशिया, ओमप्रकाश मिश्र,अनिल ठाकुर,अखिलेश योगी,अमित यादव,लव वर्मा आदि मौजूद रहे।