Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौपाल दिवस में सीडीओ ने लिया प्रतिभाग

चौपाल दिवस में सीडीओ ने लिया प्रतिभाग

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत- चिउरहा खास विकास खण्ड-बैतालपुर में आयोजित चौपाल दिवस में प्रतिभाग किया गया। चौपाल के समय राजीव गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर पशु चिकित्साधिकारी बैतालपुर, अवर अभियन्त जल निगम (ग्रामीण), अपराजिता यादव ग्राम सचिव ए०एन०एम०. आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रधान रामकेश्वर चौधरी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
चौपाल के समय पंजिका में कुल 22 आवेदन दर्ज थे। इन आवेदन में 07 परिवार रजिस्टर, 02 राशन कार्ड, 03 वृद्धावस्था पेंशन 03 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प मरमम्त, 04 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं 04 आवेदन भूमि विवाद से संबंधित थे। 07 परिवार रजिस्टर एवं 02 राशन कार्ड का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। 03 वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदनकर्ताओं का आधार संबंधित ग्राम सचिव द्वारा प्राप्त कर लिया गया है जिसका तत्काल फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। 03 खराब हैण्डपम्प के संबंध में ग्राम सचिव द्वारा 03 दिन के अन्दर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। 03 आवेदन भूमि विवाद एवं 04 आवेदन पत्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरण मौके पर लेखपाल न होने के कारण उनका निस्तारण नहीं हो पाया। लेखपाल के उपस्थित के संबंधित में बनाया गया कि उनकी ड्यूटी किसी अन्य ग्राम चौपाल में लगा था। निर्देशित किया गया कि लम्बित उपरोक्त 07 प्रकरण का निस्तारण 03 दिन के अन्दर करायें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments