Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशांति व सौहार्द के साथ निकाली गई मुहर्रम का जुलूस

शांति व सौहार्द के साथ निकाली गई मुहर्रम का जुलूस

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)09 अगस्त…
शांति, सौहार्द व कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया मुहर्रम का जुलूस जिसकी निगरानी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के द्वारा किया गया। जयशंकर मिश्र द्वारा यह बताया गया कि नगर सहित अन्य स्थानों से 40 ताजिया नगर में सरोजनी स्कूल के पास इकट्ठा हुई हैं और यही इनका मिलान कराया गया। जिसकी सुरक्षा के लिए डेढ़ बटालियन पीएसी एवं आजमगढ़ एवं पुलिस लाइन से 19 पुलिस बल लिए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है तथा जयनगर गौरा एवं पैना रोड पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया था।मंगलवार की शाम 2:00 बजे से मोहर्रम का जुलूस बरहज कस्बा सहित जयनगर, गौरा बरहज, पटेल नगर, पुराना बरहज, लवछी, सहित ग्रामीण अंचल को लेकर कुल 75 मुहर्रम जुलूस ताजिया लेकर के बरहज मेन चौराहे पर एकत्रित होकर नगर का भ्रमण करते हुए सरोजनी स्कूल के पास सबका मिलान हुआ। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति के गीत डीजे पर बजाए जा रहे थे और राष्ट्र का गौरव तिरंगा झंडा लहर रहा था । ताजिया के मेला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे यहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।इस तरह से मुहर्रम शान्ति व सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ।

संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments