December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कर्बला मैदान में इमाम हुसैन की कुर्बानी और उनकी शहादत को याद कर मनाया गया मुहर्रम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)09 अगस्त…रूपईडीहा कस्बे में त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम मंगलवार को शांति, सौहार्द व सादगी के साथ मनाया गया। कर्बला मैदान में इमाम हुसैन की कुर्बानी और उनकी शहादत को याद कर मुहर्रम मनाया गया। कस्बे सहित आसपास के जगहों की आकर्षक ताजिए व निशान के साथ लोग कर्बला पहुंचे। इस दौरान जुलूस रूपईडीहा बाजार होते हुए ईदगाह के समीप स्थित कर्बला पहुंचा जहां लोगों ने फातिहा पढ़ी और मुल्क की तरक्की, खुशहाली की दुआ मांगी। कर्बला पहुंचने के बाद सभी अकीदतमंदों ने रोजा खोला और मगरिब की नमाज के बाद दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुहर्रम पर्व को शांति सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए रुपईडीहा थाने की पुलिस बल कस्बे के सभी चौराहों पर तैनात रही । इधर मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने में मोहर्रम चेहल्लुम कमेटी के मुखिया अब्दुल माजिद, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद कुद्दुस, रसूल अहमद, सगीर अहमद सहित अन्य कमेटी के लोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संवादाता बहराईच…