Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचिकित्सालय का पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य ने किया निरीक्षण

चिकित्सालय का पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य ने किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच अन्तर्गत महर्षि बालार्क चिकित्सालय व 100 बेडेड महिला विंग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सदस्य अरविन्द पटेल ने इमरजेन्सी सहित अन्य वार्डों, ओ.टी., एसआईसीयू, सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड इत्यादि का निरीक्षण कर मौजूद मरीज़ों व उनके तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पटेल ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का फीडबैक प्राप्त करने के लिए विगत दिवस सर्जिकल वार्ड से डिस्चार्ज हुई कलावती से मोबाइल से फोन पर बात कर फीड बैक प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री, सीएमएस डॉ. ओ.पी. चैधरी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़वान खान, वरिष्ठ चिकित्सक एम.एम.एम. पाण्डेय, नायब तहसीलदार सदर मनीश कुमार सिंह अन्य सम्बन्धित लेग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments