विधायक ने रखी विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष की आधारशिला - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक ने रखी विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष की आधारशिला

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने विकास खण्ड दुदही के ग्राम सभा जंगल नौगांवां खलवा टोला प्राथमिक विद्यालय पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, प्राथमिक शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी तरह की कमी न रह जाए इसके लिए शासन सतत प्रयत्नशील है। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण इसी दिशा में उठाया गया कदम है,समग्र शिक्षा अभियान के तहत किसी भी देश का उत्थान वहां की शिक्षित जनता पर निर्भर करता है। भाजपा नेता नवीन ओझा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी, प्रधानाचार्य रवि सिंह, सहायक अध्यापक विपिन बिहारी चौबे, रामनिवास जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार, राजू चौबे, राघव सिंह, सोनू जायसवाल, महेंद्र खरवार, राजन तिवारी, विक्की मिश्र, नारायण कुशवाहा, संदीप श्रीवास्तव, पप्पू कुशवाहा, प्रहलाद यादव, वेद प्रकाश उपाध्याय, हृदया सिंह, बृजकिशोर आदि उपस्थित रहे।