July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य मंत्री ने कुपोषण मुक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री कुशीनगर सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बुधवार को विकासखंड सेवरही सभागार में जोमैटो इंडिया के तत्वावधान में कुपोषण मुक्त तमकुहीराज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश के विकास की कल्पना बिना स्वास्थ्य के नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त अभियान के तहत बच्चे को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए, सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं के माध्यम से बच्चे कैसे स्वस्थ रहें इस पर कार्य किया जाता है। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि, इसके माध्यम से बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए कार्य किया जाता है। मिड डे मील स्कीम की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि, इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोई भूखा ना रहे, कोई भूखा ना सोए इसलिए नि:शुल्क राशन की व्यवस्था योजना लायी गयी। उक्त कार्यक्रम को उन्होंने एक अभिनंदनीय प्रयास बताया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कुछ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया तथा गोद भराई की रस्म अदायगी की गई व कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कन्या जन्मोत्सव योजना के तहत, माताओं को मिठाई एवं शाल तथा बेबी किट प्रदान किये गए।
इस अवसर पर विधायक तमकुही राज असीम राय, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।