
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी शहर गोडाउन बहुल इलाका तथा पावरलूम उद्योग नगरी होने के कारण सभी प्रांत के लोग आकर यहां रोजी रोटी कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसी अवसर का लाभ उठाकर दूसरे देश के लोग भी अपनी जीविका तथा अपने अन्य उद्देश्यों से आकर नौकरी तथा व्यापार करते हैं। ठाणे अपराध शाखा पुलिस द्वारा नरपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डापोड़ा स्थित प्रीतेश कंपलेक्स में काम कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दूं कि भिवंडी शहर एक, गोडाउन बहुल इलाका व पॉवर लूम उद्योग नगरी होने के कारण बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों से लोग आकर अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतु मजदूरी व व्यवसाय करते हैं। इस अवसर का फायदा उठा कर, इन सभी लोगों के बीच कई नागरिक दूसरे देशों से आकर मजदूरी करते है। ठाणे शहर के खंडनी पथक, गुनाह शाखा की पुलिस टीम ने दापोडा रोड़, प्रितेश कंपाउंड, बी /1, गाला नंबर 105 में स्थित रिबन एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाले 42 वर्षीय मोहम्मद अबु ताहेर मोहम्मद मुफजल हुसैन बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस हवलदार कल्याण रामभाऊ ढोकणे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पारपात्र ( भारत में प्रवेश) नियम 1950 के कलम 3(अ) 6(अ) सहित परकीय नागरिक कायदा 1946 के कलम 14(अ) 14(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद अबु ताहेर मोहम्मद मुफजल हुसैन मूलगांव बुट बाजार, जिला – गाजीपुर, बांग्लादेश का नागरिक है। वह छिपकर सीमा वार्डर पार करके भिवंडी के कोनगांव,पानी की टंकी के पास रह कर दापोडा गांव के कंपनी में काम कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर गुन्हे शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पर उसके विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।