Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपुलिस कार्य की हो रही सराहना,महिला के चेहरे पर दिखी खुसी

पुलिस कार्य की हो रही सराहना,महिला के चेहरे पर दिखी खुसी

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)03 अगस्त...

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्रम में साइबर सेल तुर्कपट्टी पुलिस की टीम ने बुद्धवार को पूर्व में प्राप्त शिकायत जिसमें एक आवेदक की गलती से पेटीएम के माध्यम से दूसरे के खाते में 3003 रुपये चला गया था उसपर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जाँचोपरांत उक्त व्यक्ति का पता लगाकर उससे सम्पर्क किया तथा आवेदक सुमन देवी पत्नी काशीनाथ निवासी ग्राम गुरवलिया को उसके खाते में रुपये वापस करा दिया।इस नेक कार्य के लिए लोगों ने थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह,का0 अभिषेक सिंह, सोनेलाल कुमार, अमन गुप्ता व म0 का0 अंजली सिंह की सराहना की है।इस सम्बन्ध में स्वयं सुमन देवी का कहना है कि हमें विश्वास नहीं था कि हमारा पैसा हमें वापस मिलेगा लेकिन पुलिस की मेहनत से हमें हमारा रुपया मिल गया।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments