July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सत्य, प्रेम और करूणा ही शिक्षा के हैं आधार : कुलपति

शिक्षा में आध्यात्म करूणा और दया ” कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप में हताहत लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय- माउण्ट आबू राजस्थान के स्थानीय सेवाकेन्द्र अनुभूति भवन, शाहपुर, गोरखपुर के तत्वाधान में मंगलवार को गोरखपुर में “शिक्षा में आध्यात्म करूणा और दया विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति, इन्दिरा गांधी नेशनल दाइबल विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्यप्रदेश ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन एवं प्रभु-स्मृति के गीत के साथ हुआ। बीके पारूल दीदी, बीके पूजा एवं बीके सोनी बहन द्वारा कुलपति एवं डा. हेमन्त चोपड़ा का परमात्म स्मृति का तिलक लगाकर, पुष्प माला एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बीके ज्योति माता ने अतिथियों प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित भाई-बहनों नें दो मिनट मौन में खड़े होकर तुर्की देश में आये विनाशकारी भूकंप में हताहत आत्माओं प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांति का दान दिया ।

कार्यक्रम की संचालिका एवं ब्रह्माकुमारीज शाहपुर गोरखपुर की केन्द्र प्रभारी बीके पारूल दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति एवं विकास के लिए आध्यात्मिक ज्ञान एवं शाक्ति की अत्यंत आवश्कता है। युवा देश के भविष्य हैं ।
अमरकंटक केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा गोरखपुर परिक्षेत्र से पुराना लगाव रहा है। आज मुझे यहाँ ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रांगण में उपस्थित होकर विशेष हर्ष हो रहा है और ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। शिवबाबा को नमन जिनके शिवत्व को आज यहाँ मैं महसूस कर रहा हूँ।
संस्था की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके बेला दीदी ने कार्यक्रम के अंत में प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के प्रति आभार प्रकट किया। डा. हेमन्त चोपड़ा ने श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति का सारगर्भित परिचय सभी को दिया। बीके नारायण भाई एवं सूर्यसिंह रावत, प्रधानाध्यापक, रेलवे बालक इण्टर कालेज, गोरखपुर ने कुलपति को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में बीके पारूल दीदी एवं बीके बेला दीदी ने मुख्य अतिथि को ईश्वरीय सौगात के रूप शिव आमंत्रण, ज्ञानामृत पत्रिका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीडर प्रो. जीपी सिंह, विभागाध्यक्ष बीए पुर्णिमा सिंह, प्रधानाध्यापिका कमल देवी, प्रधानाध्यापिका, ओम प्रकाश वर्मा, प्रबंधक, व्यवसायी संजय गुप्ता, यामवंती माता, रामजीत गुप्ता, अजीत मिश्रा, कृष्णमोहन, किरन माता, बीके पूजा, बीके सोनी सहित भारी संख्या में भाई-बहनों शामिल रहे।