Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेभिवंडी तीन बत्ती खड़क रोड के पास डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण...

भिवंडी तीन बत्ती खड़क रोड के पास डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी तीन बत्ती खडग रोड के पास डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लग जाने के कारण, आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुँची भिवंडी फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग के कारण पूरे परिसर में धुआं ही धुआं, दिखाई देने लगा, वहां के व्यापारियों व रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस विषय को लेकर नागरिकों ने डंपिंग ग्राउंड को बंद करने की मांग की है।
भिवंडी तीन बत्ती खड़क रोड पर व्यापारियों व रहवासियों के होने के बावजूद, पास में खाली जगह होने के कारण भिवंडी महानगरपालिका द्वारा वहां पर आसपास के इलाकों का कचरा डंपिंग करने के लिए प्रयोग में लाई जा रही थी। वहां पर इकट्ठे कचरे को कीटाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव करते हुए कचरे को नष्ट कर सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए थी,किन्तु भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका आरोग्य विभाग द्वारा भारी लापरवाही बरतने के कारण संपूर्ण कचरे का , अम्बार लग गया। जिसके कारण वहां के नागरिकों को बदबू का सामना करना पड़ता है। और आग लगने की घटना सदैव होती रहती है। मध्य भिवंडी के तीन बत्ती इलाके में दुकानदार, कांदा बटाटा विक्रेता, भाजीपाला विक्रेता, व रहवासियों के साथ-साथ भारी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे इलाकों में कचरा उठाने के लिए भिवंडी महानगरपालिका ने ठेकेदार की नियुक्ति की है, पर ठेकेदार द्वारा आठ आठ दिन तक कचरा ना उठाने के कारण पूरा इलाका दुर्गंध से परेशान रहता है। इस विषय को लेकर नागरिकों द्वारा महानगरपालिका के आयुक्त को पत्र व्यवहार करके डंपिंग रोकने की बात कही है। यह जानकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मिलिंद मिस्त्री व, स्वप्निल काले ने दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments