Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेजल जमाव से राहगीर परीसान

जल जमाव से राहगीर परीसान

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)31 जुलाई..

विकास खंड दुदही के ग्राम पंचायत विजयपुर उत्तर पट्टी मुख्य चौराहे से होकर निकलने वाला पीच मार्ग जगह जगह टुट जाने और जल जमाव होने के कारण राहगीरों का आना जाना मुश्किल हो गया है।
उक्त मार्ग गुरवलिया-दुदही मुख्य मार्ग से निकल कर धरणीधर शिव मंदिर होते हुए ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्बत में पीच से जुङती है ।श्रावण के महीने में श्रद्धालु शिवमन्दिर पर जलाभिषेक करने इसी रास्ते से आते जाते हैं, बरसात की बात कौन करे सामान्य मौसम में भी लगभग चार जगह तो ऐसा है जहा दो दो फीट का गढ्ढा और कीचङ से सनी हुई बदबूदार गंध वहा के निवासियों के लिए और भी विभिन्न प्रकार के बीमारियों का संकट खड़ा कर रहा है।इस सङक का निर्माण पूर्व विधायक आनन्द प्रकाश शर्मा ने बीच के कई पुरवों को जोड़ते हुए शिवमंदिर पर आने जाने वाले दोनों ग्राम पंचायतों को जोङनें के दृष्टिकोण से हुई थी , जो आज मुसीबत का पर्याय बनी हुई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विधायक, सांसद सहित संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रहा यह पिच मार्ग अपने दिन हिन दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है कई बार ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई लेकिन संबंधित विभाग ने इसे मरम्मत कराने का जहमत नहीं उठाया। क्षेत्र के राम रूप यादव ,बक्सी नाथ यादव, जोगेश्वर कुशवाहा, बनारसी कुशवाहा, नसरुद्दीन अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, बसीर अंसारी, महेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी, प्रसाद, हरि नारायण प्रसाद ,रामकेश्वर यादव ने स्थानीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग से उक्त पीच को मरम्मत कराने की मांग की है ।

संवादाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments