
मासिक बैठक में सदस्यों को वितरित किया गया परिच
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कस्बा रुपईडीहा स्थित आदर्श आयुर्वेदिक औषधालय पर आदर्श समाज सेवा समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। समिति महामंत्री जगराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समस्त समिति सदस्यों व पदाधिकारियों को परिचय पत्र का वितरण किया गया। बैठक मे समिति द्वारा प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए उस पर चर्चा की गई एवं अन्य कई मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मासिक बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री जगराम वर्मा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें और समिति के सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाने का कार्य करें। बैठक को इसके अतिरिक्त अध्यक्ष प्रतिनिधि पत्रकार संतोष मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव राकेश वर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री बद्री सिंह, जिला सचिव शेर सिंह कसौधन, जिला संगठन मंत्री केसरी प्रसाद सोनी, जिला संयोजक कमल मदेशिया सहित कई समिति पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन