November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सृजन के प्रांगण में श्री हनुमानजी की मूर्ति की हुई स्थापना

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के टिकोरा मोड़ स्थित हेमरियां गांव इस समय पवनसुत के जयकारों से गुंजायमान है। पूरा गांव श्री हनुमानजी की भक्ति में तल्लीन दिख रहा है। उल्लेखनीय हो कि लखनऊ डिवाइन हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सृजन के प्रांगण में एक विशाल मंदिर का निर्माण करवाकर श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा करवाई है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्थान व धार्मिक भावना की वृद्धि के लिए मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। मूर्ति स्थापना के पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाl जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ईश्वर की दृढ़ आस्था से जीवन जीने की शक्ति मिलती है इसी शक्ति से व्यक्ति गंभीर बीमारियों से जीत जाता है। कार्यक्रम में आए लोगों ने इस नेक कार्य के लिए डॉ. पंकज को आभार व्यक्त किया।

अयोध्या के दशरथ महल के महंत बृजमोहन दास भी कार्यक्रम में शामिल होकर पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं लोगों से ऐसे धार्मिक अनुष्ठान के लिए प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जयसवाल, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशन द्विवेदी,डॉ.मलय श्रीवास्तव,डॉ. एस.के.वर्मा, डॉ. सर्वेश शुक्ला,डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव,डॉ. शक्ति, डॉ. कौशल्या, डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, डॉ. आनंद गुप्ता, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ,प्रो. राजेश चतुर्वेदी, कर्नल रंजीत मोहंता, प्रो. मनीष हिंदवी सहित तमाम प्रबुद्ध जन एवं प्रदेश भर से आये प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।