
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी प्रांत कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से रेती खनन पर कार्यवाही करते हुए , डम्पर को जब्त कर रनिंग कार्यालय के प्रांगण में खड़ा किया गया, किन्तु डम्पर में भीषण आग लग जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी प्रांत कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से रेती खनन करने के,आरोप में विद्या इंटरप्राइजेज, डम्पर द्वारा ढुलाई करते समय, कार्यवाही के दौरान डम्पर को पकड़कर रनिंग कार्यालय के प्रांगण में खड़ी कर दी गयी थी, क्योंकि प्रांत कार्यालय में जगह नहीं था, उस डम्पर में अचानक आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया,जबकि भिवंडी फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। जो यह एक संशय का विषय बना हुआ है? यह आग रात के समय वाहन चालक के केबिन में लगी थी, जिस वक्त आग लगी थी, डम्पर रेती से भरा हुआ था, पुलिस, द्वारा मामले की गंभीरतापूर्वक जांच शुरू कर दी गयी है।
More Stories
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष