
चौरी-चौरा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l विधान सभा क्षेत्र के चौरी-चौरा के विधायक सरवन निषाद को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले राजन पासवान नामक युवक पर झंगहा पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर छान बिन शुरू कर दिया है।
चौरी-चौरा के विधायक सरवन निषाद ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजन पासवान नामक युवक द्वारा अपने फेसबुक आईडी द्वारा मेरे जन्मदिन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी दिया गया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए चौरी-चौरा कार्यालय प्रभारी अमित जायसवाल ने झंगहा पुलिस को तहरीर देकर राजन पासवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।
कार्यालय प्रभारी की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने राजन पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस