
आज़मगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l गांधी स्मारक त्रिवेणी पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 फरवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार राय ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम मार्टिनगंज विशाल कुमार , विशिष्ट अतिथि सीओ लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी , थाना प्रभारी बरदह संजय सिंह उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
डॉ अजय श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना , प्राध्यापक डॉ अमरेश पाठक , डॉ बलवंत सिंह , डॉ कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम में आगंतुक विशिष्ट अतिथि सीओ लालगंज ने सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक नियमों से अवगत कराया । थाना प्रभारी संजय सिंह ने दुपहिया वाहन चलाते समय की जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की । तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को एसडीएम मार्टिनगंज , सीओ लालगंज , प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली परिसर से निकल कर मार्टिनगंज लिंक रोड से होते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े श्लोगन का नारा लगाते हुए, बरदह चौराहे पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया । इस दौरान बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे लोगों को स्वयंसेवकों ने गुलाब देकर उन्हें जागरूक किया । कार्यक्रम में स्वयंसेवक अंतरिक्ष राय, सचिन , अभिषेक , आकांक्षा , तनवी आदि सहभागी रहे । रैली वापस महाविद्यालय पहुंची । कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रगान के साथ महाविद्यालय में हुआ।
More Stories
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग
🌾 घाघरा का घटता जलस्तर बना किसानों के लिए नई आफत
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल