
एक ही दिन के अंदर दो आगजनी की घटनाओं से जनहानि के साथ-साथ भारी संपत्ति के नुकसान होने की खबर
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्र खूनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत तलवली गांव स्थित, घरत कंपाउंड के एक तेल की गोदाम में रखे केमिकल ड्रम में हुए भीषण विस्फोट, से आग लग जाने के कारण, 2 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दूसरी घटना भिवंडी के खोखा कंपाउंड मैं एक तेल की दुकान में आग लग जाने के कारण भारी संपत्ति के नुकसान की खबर प्रकाश में आई हैं। तलवली के इस अग्निकांड में जनहानि के अलावा भारी धन हानि की भी खबर है। इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में मातम छाया हुआ हैं। और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन का भारी बंदोबस्त तथा घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को सतर्कता के कारण आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्र खूनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत तलवली गांव के पास घरत कंपाउंड के, एक भंगार की दुकान में रखे केमिकल ड्रम में विस्फोट हो जाने के कारण 2 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मरने वाले 45 वर्षीय रमजान मोहम्मद जलील कुरैशी, 38 वर्षीय मोहम्मद इसराइल शेख की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी की घटना का कारण आसपास किसी व्यक्ति द्वारा धूम्रपान करने की वजह से हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मृतक व्यक्ति काफी दूर जाकर गिरे, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका दमकल विभाग की गाड़ियां तथा पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर संपूर्ण जानकारी लेते हुए मृतक दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में ले कर शव को इंदिरा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। भिवंडी जोन-2 के उपायुक्त नवनाथ ढोवले ने , एक मीडिया के अंतर्गत बताया है,कि दूसरी घटना 3 बजे रात खोखा कंपाउंड के एक तेल की दुकान में लगी जहां पर भारी संपत्ति के नुकसान की खबर है। निजामपुर पुलिस द्वारा एडीआर दाखिल करते हुए घटना की वास्तविक कारणों की जांच किया जा रहा है।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन