
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम फ्लाईओवर, ब्रिज के पास बने डिवाइडर से टकराकर, एक केमिकल युक्त टैंकर पलट जाने के कारण आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में आसपास के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा सुबह के वक्त हुआ, जब सड़कों पर लोग नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दूं कि वाशी से एक टैंकर क्रमांक एम,एच ०४ एफपी ०७६७, खतरनाक केमिकल लेकर वाडा ओरिएंटल कंपनी की ओर जा रहा था। महामार्ग क्रमांक 3 से भिवंडी की ओर आने वाले, मार्ग बंजार पट्टी नाका के पास बने भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम उड़ान पुल से वाडा की तरफ जाने के लिए नीचे उतरा, जो सड़क पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के कारण आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई, इसी दरमियान सड़क पर खड़े दो पहिया वाहन एक रिक्शा कुल मिलाकर 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि, टैंकर चालक की डिवाइडर पर नजर नहीं पड़ने से यह हादसा हुआ। भिवंडी महानगरपालिका पालिका सीमा में बना भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम फ्लाईओवर जहां से नन्दी नाका की ओर उतरता है,वहां सड़क पर डिवाइडर बना हुआ है। यह वाहन चालकों के लिए अत्यधिक खतरनाक है। इसे हटाने की नागरिकों की मांग के बावजूद पालिका प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसके कारण आये दिन इस डिवाइडर पर चढ़ कर वाहन पटल रहे हैं।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन