Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतमाम ज्वलंत समस्याएं शासन के गैर जिम्मेदराना रवैए से भी उत्पन्न हो...

तमाम ज्वलंत समस्याएं शासन के गैर जिम्मेदराना रवैए से भी उत्पन्न हो रही है-विनोद सिंह

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे तमाम ज्वलंत समस्याएं अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही और गैर जिममेदारी‌ के कारण भी उत्पन्न हो रहीं हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण, ग्राम सभा गोपवापार राजस्व ग्राम पलिया मे बन्द पड़े नलकूप को चालू कराने के संबंध में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी आदि के आदेशों को ग्राम सचिव और खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है । जिसके कारण तीन साल से बन्द पड़े नलकूप के चालू न होने से लोगों को जहां शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है, वही ग्राम वासियों मे आक्रोश फैल रहा है।
यदि शीघ्र, ग्राम सचिव और खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर को बरखास्त कर नलकूप चालू नही किया गया तो, क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बृहद आंदोलन पर विचार करेंगे । समस्याओं के क्रम में
पात्र राशन कार्ड धारको का राशन सूची से नाम काट दिया गया है । अपात्रो को राशन दिया जा रहा है ।साथ ही हर जगह से घटतौली की शिकायत मिल रही है, और अधिकारी कान मे तेल डाल कर सोए है।
आम जनता की समस्याओं से उनको कुछ भी लेना देना नही है । मै उच्च अधिकारीयों से मांग करता हूँ कि, ऐसे अधिकारीयों व कर्मचारियों को चिंहित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments