July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया गया औचक निरीक्षण

सम्बन्धित से माँगा प्रगति की रिपोर्ट

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को हरका(रामपुर) व रविन्द्र नगर धूस स्थित, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
हरका स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में, जिलाधिकारी ने हर ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन हर भवन में जाकर चेक किया। इस क्रम में विभिन्न ब्लॉक के मैप का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप श्रीवास्तव से निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ली गयी, तथा लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा गया।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया की ड्रिंकिंग वाटर, फायर एंड सेफ्टी की भी सुविधा उपलब्ध हो उसके लिए भी प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, स्टूडेंट हॉल, गर्ल्स हॉस्टल, लाइब्रेरी, लैब, पार्किंग,टाइल्स का काम, निर्माण पूर्ण होने की अवधि, आदि का जायजा लिया। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने की हिदायत भी जिलाधिकारी ने दिया।
रविन्द्र नगर धूस स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन नर्सिंग हॉस्टल तथा अस्पताल बिल्डिंग के संदर्भ में कार्य प्रगति का भी ब्यौरा जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने लगाए गए पेनल्टी के बारे में पूछा।
जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को रात्रिकालीन शिफ्ट बढ़ाकर, टीम बढ़ाकर तथा मानव संसाधन में बढ़ोतरी कर कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर यूनिट पर लेबर की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्य की गति में बढ़ोतरी के निर्देश दिए।