
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बिरजू प्रसाद पुत्र परमहंस प्रसाद जो नादावर घाट मझौली राज के निवासी थे जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी यह शौच करने के लिए लगभग 3.30 बजे घर से गंडक नदी के पास गये थे शौच करने के बाद वह गंडक नदी के पास हाथ धोने के लिए गए जहां पैर फिसलने से यह नदी में जा गिरे जिसके बाद नदी में डूबने से इनकी मृत्यु हो गई आसपास खड़े व्यक्ति ने इनको डूबते देखा और सोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग ने किसी तरीके से इनको नदी के बाहर निकाला और इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लाया गया जहां पर डाक्टरों ने देखने के बाद इनको मृत घोषित कर दिया ।डाक्टरों ने सलेमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचकर सलेमपुर पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया इस बीच पुलिस और परिजनों के बीच पोस्ट मार्डम कराने को लेकर कहासुनी भी हुई बिरजू की मृत्यु के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बिरजू मजदूरी का कार्य करते थे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान