कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में, उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सुकरौली मु0 जफर के नेतृत्व में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर, अपने प्राणों की बलि देने वाले बलिदानियो को शत-शत नमन किया, जिनके कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों को निर्देश दिए थे कि 30 जनवरी की सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाए।
इस दौरान जिलापूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राकेश कुमार, संतोष कुमार, सहित अन्य कलेक्ट्रेट के अधिकारी /कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस