Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेश30 जनवरी को दी जाएगी कुष्ठ रोग की भ्रांतियों एवं रोकथाम पर...

30 जनवरी को दी जाएगी कुष्ठ रोग की भ्रांतियों एवं रोकथाम पर के बारे में जानकारी

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन के निर्देश पर 30 जनवरी को जिले के सभी ग्राम पंचायत, नगरीय वार्ड में बैठक करके कुष्ठ रोग की भ्रांतियों एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी जायेंगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने दी है। पंचायतीराज विभाग, सभी ब्लाक, सीएचसी/पीएचसी, ईओ नगरपालिका, नगरपंचायत, डीआईओएस तथा बीएसए को लिखे पत्र में उन्होने कहा है कि, 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जायेंगा तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान संचालित किया जायेंगा। सभी आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक ग्रामवासी के घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी चिन्हित करेंगे तथा रोकथाम के बारे में चर्चा करेंगे। ग्राम पंचायत एवं वार्ड में गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी का संदेश पढकर सुनाया जायेंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments