Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशहीदों की याद में 30 को 02 मिनट का मौन

शहीदों की याद में 30 को 02 मिनट का मौन

शहीद दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में जारी की गई विस्तृत गाइडलाइन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, की याद में प्रति वर्ष 30 जनवरी को पूरे देश में पूर्वाह्न 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाता है। इस दिवस को मनाने के संबंध में शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है, जो इस प्रकार है।
30 जनवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा समस्त गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए।
जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुन: क्लियर साफ बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जाए।
सिगनल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें।
जिन स्थानों पर सिगनल की कोई व्यवस्था न हो, वहां पूर्वाह्न 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।विगत में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है, जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया है कि शहीद दिवस को पूरी गम्भीरता के साथ मनाया जाए। तदनुसार स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं और भाषण हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments