बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा वॉछित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के क्रय व वितरण की प्रक्रिया प्रचलन में है। उक्त जानकारी प्र0 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है। उन्होने बताया कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को वेबपोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाईल संचालित कर दिया गया है।
उन्होने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों से अपील किया है कि, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जैसे-ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, स्मार्टकेन, एवं बैशाखी इत्यादि के पात्र इच्छुक दिव्यांगजन अपने नजदीकी किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र, साइबर कैफे एवं कम्प्यूटर की दुकान पर जाकर वेबपोर्टल पर ऑनलाइन कराकर, उसकी हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, (भूतल) के कमरा नं0 11 में अविलम्ब जमा करा दें, जिससे सम्बन्धित उपकरण उपलब्ध कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव