Wednesday, January 14, 2026
Homeआजमगढ़फरार चोर के घर पर जीयनपुर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

फरार चोर के घर पर जीयनपुर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

लाउडस्पीकर से घोषणा कर चोर के घर चस्पा की कुर्की की नोटिस

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा)
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पनशब्दा गांव में फरार चोर के घर जीयनपुर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की।जीयनपुर कोतवाली पर पनशब्दा निवासी श्वेता सिंह ने लिखित तहरीर देकर, घर में घुसकर ताला तोड कर जेवर व डेढ़ लाख रुपए चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया, जिसमें सर्वेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पनशब्दा पर मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह व एसआई रामगोपाल त्यागी ने पुलिस बल के साथ फरार आरोपी के घर पर लाउडस्पीकर से घोषणा करा कर दर्जनों ग्रामीणों के सामने कुर्की की नोटिस चस्पा की, न्यायालय में हाजिर ना होने पर घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी इस दौरान गांव के दर्जनों लोग उत्सुकता पूर्वक पुलिस की कार्रवाई को देखते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments