कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने आमजन को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 कार्यक्रम नियत किया गया है। नियत कार्यक्रमानुसार 30 जनवरी, 2023 को पूर्वाहन 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक जनपद में मतदान सम्पन्न होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में, जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य के जो कर्मचारी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बोनाफाइड मतदाता है, उनको मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस 30जनवरी को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों / विधायकों / पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक / स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्याय द्वारा जारी डिग्री / डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सूक्ष्म प्राधिकारी द्वारा दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं प्राधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में गोरखपुर – फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया है कि, 30 जनवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे के मध्य अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की