Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 05 मोटरसाईकिल व...

पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 05 मोटरसाईकिल व 03 पिस्टल/रिवाल्वर सहित कुल 06 अवैध असलहा एवं 09 जिंदा/खोखा कारतूस बरामद

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस एवं थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 14 जुलाई 2022 देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भीरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान परासखाड़ की ओर से आ रही तीन मोटरसाईकिल पर सवार 06 व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रोकने के इशारे पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किये, जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये घेरकर सभी को पकड़ लिया गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उक्त के कब्जे से 06 अवैध असलहा व 09 जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त तीनों मोटरसाईकिल चोरी की है तथा 02 चोरी की मोटरसाईकिल घर पर रखे हुये है, तत्पश्चात उक्त दोनों मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 418/22 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 419/22 धारा 41,411,413,414,419,420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक शैलश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद, उ0नि0 पंकज यादव, का0 विवेक सिंह, अखिलेश, चन्द्रभान, राघवेन्द्र प्रताप, योगेन्द्र बहादुर, विराट पटेल, विजय विश्वकर्मा, मिथिलेश गुप्ता व मु0आ0 चालक कल्पनाथ यादव थाना मुहम्मदाबाद।उ0नि0 अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम, मु0आ0 औरंगजेब, लायक हुसैन, आ0 अवधेश यादव, अजय यादव, राजेश यादव व चालक शत्रुधन यादव स्वाट टीम मऊ।मु0आ जवाहर सरोज, मनोज यादव आ0 शर्मा, संजीव सिंह व चालक नागेन्द्र सिंह एसओजी टीम मऊ।आरक्षी विवेक सिंह, संजय सिंह, व शशीकांत मणि त्रिपाठी सर्विलांस सेल मऊ मुख्य रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments