
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत बतरौली पाण्डेय, विकास खण्ड- देवरिया सदर में आयोजित चौपाल दिवस में प्रतिभाग किया गया।
चौपाल के समय पंजिका में कुल 04 प्राप्त आवेदन पत्रों का अंकन किया गया था, जिसमें रामसुरत प्रसाद पुत्र रामबडाई, सूर्यवंशी पुत्र भजन द्वारा परिवार रजिस्टर की माँग की गयी थी जिससे उपस्थित ग्राम सचिव शिखा मल्ल को निर्देशित किया गया की परिवार रजिस्टर की नकल सम्बन्धित को उपलब्ध कराये। रामकरन सिंह, प्रधानाध्यापक बतरौली पाण्डेय द्वारा विद्यालय की जमीन की पैमाइश हेतु आवेदन दिया गया था। उपस्थित लेखपाल अनुप विश्वकर्मा को निर्देशित किया गया कि प्राथमिक विद्यालय की पैमाइश कर विद्यालय की भूमि का सीमांकन कर दिया जाय। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिरसिया से ग्राम पंचायत सिरसिया तक इण्टरलाकिंग कार्य कराने हेतु माँग की गयी। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क की पैमाईस कर मनरेगा एवं अन्य मद से इण्टरलाकिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करे।
चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा बताया गय कि ग्राम पंचायत में पुष्टाहार का नियमित वितरण किया जाता है। उपस्थित ऑगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका को निर्देशित किया गया कि बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण नियमित करते रहें।
ग्राम पंचायत बतरौली में वृद्धावस्था के 29 तथा राजस्व ग्राम सिरसिया में 27, ग्राम पंचायत बतरौली में निराश्रित पेंशन के 23 तथा राजस्व ग्राम सिरसिया में 02, ग्राम पंचायत बतरौली में दिव्यांग पेंशन के 12 तथा राजस्व ग्राम सिरसिया में 02 लाभार्थी है। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड पेंशन से लिंक नहीं हुआ है, उनका आधार कार्ड प्राप्त करते हुए तत्काल जिला मुख्यालय को प्रेषित करें।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी (पं०) देवरिया सदर, सहायक श्रमायुक्त ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, आर्गेनबाडी कार्यकत्री निर्मला देवी एवं अन्य विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की