March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोक निर्माण विभाग में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोक निर्माण विभाग( निर्माण खण्ड) देवरिया में जिलाधिकारी के झंडारोहण के बाद 8:30 बजे सभी कार्यालयों में 25 जनवरी को ही झालरों से सजाया गया व सुबह जनपद के जारी कार्यक्रम के अनुसार समय से झंडारोहण करते हुए अधिशासी अभियंतामनोज कुमार पाण्डेय ने महान क्रांतिकारियों पर प्रकाश डालते हुए संविधान दिवस को किस तरह से आत्मसात करना है ये बताते हुए उक्त अवसर पर बताया कि हमें आज ही के दिन अपनी संवैधानिक अधिकार मिला है, यह डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, पंo जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में यह संविधान निर्मित किया गया है।वहीं झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया तथा अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी बताया कि आज देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और हमें इसकी महत्ता को बरकरार रखना है।उक्त अवसर पर सहायक अभियंता मनीष कुमार ,अतुल कुमार, ए.के.सिंह, शुक्ला जी सहित अवर अभियंता अनूप कुमार सिंह, प्रदीप कटियार, खरवार, रामलखन, आलोक कुमार अखिलेश, साहब हुसैन सहित महेंद्र यादव ,जयराम प्रजापति,अजय मिश्र, अवधेश सिंह, अनिल सिंहमोहन वर्मा, सुशील कुमार आदि कर्मचारियों ने झंडारोहण कायर्क्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

वहीं लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सिंह ने झण्डारोहण करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, संविधान के अनुसार कार्य करने की बात कही तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया।कार्यक्रम स्थल कार्यालय पर सहायक अभियंता पी.बी.सिंह, समेत अबास, के साथ अवर अभियंता अनिल कुमार यादव समेत सभी कर्मचारियों ने कार्यलय पर उपस्थित रहे।

इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग (कार्यालय) में अधीक्षण अभियंता जी.एस. वर्मा ने समस्त पीडब्ल्यूडी परिवार के कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए संविधान की शपथ दिलाई और उन्होंने संविधान के अनुसार ही कार्य करने और जीवन जीने की बात कही,उन्होंने कहा कि आज बसन्त पंचमी है और ज्ञान की देवी का पर्व है इस अवसर पर हमें उनसे ज्ञान की कामना करनी चाहिए।