July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणतंत्र दिवस पर निकली तिरंगा रैली

महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)l 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर चांदूर बाजार में यंग इंडियन सोशल सोसायटी व टीपू सुल्तान हेल्थ कल्ब की ओर से मोटर साईकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह तिरंगा बाइक रैली सुबह 09:30 बजे टीपू सुल्तान चौक से निकल कर मारवाडी पूरा, राऊत पूरा, ग्रा.रूग्णाल्य होते हुये नेताजी चौक, बेलोरा चौक, पंचायत समिति, जयस्तंभ चौक होते हुए टीपू सूलतान चौक पर रैली का समापन हुआ।
इस बाइक रैली को सफल बनाने के लिए हजारो की संख्या मे लोग मौजुद थे। इस तिरंगा बाइक रैली मे हमेशा कि तरह हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। रैली का आयोजन कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मुजफ्फर हूसैन, पूर्व नगर अध्यक्ष रहमान भाई ने कीया। इस रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व नगर सेवक सचिन खूले, संतोष कीटूकले, जवा भाई, हाजी सोहेल, अनवर भाई, फारुक भाई, नद्दू भाई, आदिल शाह, अकबर शाह,ब्बलू भाई, इमरान पठान पत्रकार, इमरान शाह व हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे।