Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में स्थित रामप्रसाद सिंह आईटीआई कॉलेज खरजरवा में कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद,संस्था निदेशक वकील सिंह,संस्था के अध्यक्ष जेड. हक तथा संस्था संचालक रिंकू सिंह उपस्थित हुए।
इस कबड्डी प्रतियोगिता में तमाम टीमें प्रतिभाग की। जिसमें राम प्रसाद सिंह आईटीआई कॉलेज देवरिया के खिलाड़ियों द्वारा अच्छे खेल का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में अपना विजयी स्थान प्राप्त किया। और अपने कोच तथा कॉलेज का नाम रोशन किया।
अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी ने विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन हारने वाला प्रतिभागी सदैव जीतने का प्रयास करती है और जीता हुआ प्रतिभागी सदैव और आगे बढ़ने की कोशिश करता है, जिससे वह अपने जीवन में बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकें। इन्हीं शब्दों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी ने विजई टीम के साथ फोटो खिंचवा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments