March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता के बेटे की मौत, परिजनों मे कोहराम

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) लालगंज जिला भाजपा महामंत्री जयप्रकाश जायवाल के बड़े बेटे बृजेश जायसवाल की मंगलवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बृजेशअपने गांव कौरा गहनी से शहर स्थित आवास पर कार से अकेले लौट रहे थे। बेलाइसा ओवरब्रिज के पास पहुँचते ही उनकी कार एक ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस बीच उनके मोबाइल पर पत्नी का फोन आया, तो लोगों ने रिसीव कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते पूरा परिवार और शुभचिंतक जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए, उधर स्प्ताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया था।
परिवार वालों ने बताया कि बृजेश शहर में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं, और वहीं से मिठाई का थोक कारोबार करते हैं। मंगलवार को वह अकेले गांव गए थे। परिवार वालों से मिलने के बाद शाम को किसी परिचित के यहां बाटी-चोखा की दावत में शामिल होकर, कार से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए ही थे कि, रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गए।