
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) लालगंज जिला भाजपा महामंत्री जयप्रकाश जायवाल के बड़े बेटे बृजेश जायसवाल की मंगलवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बृजेशअपने गांव कौरा गहनी से शहर स्थित आवास पर कार से अकेले लौट रहे थे। बेलाइसा ओवरब्रिज के पास पहुँचते ही उनकी कार एक ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस बीच उनके मोबाइल पर पत्नी का फोन आया, तो लोगों ने रिसीव कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते पूरा परिवार और शुभचिंतक जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए, उधर स्प्ताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया था।
परिवार वालों ने बताया कि बृजेश शहर में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं, और वहीं से मिठाई का थोक कारोबार करते हैं। मंगलवार को वह अकेले गांव गए थे। परिवार वालों से मिलने के बाद शाम को किसी परिचित के यहां बाटी-चोखा की दावत में शामिल होकर, कार से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए ही थे कि, रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गए।
More Stories
भटवलिया विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर और पैनल बदले जाएंगे
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण