
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे लगभग डेढ़ दर्जन अभियुक्त बार-बार तारीख पढ़ने के बाद भी जब अदालत में नहीं पहुंचे, इसके उपरांत अदालत द्वारा इनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट किया गया, जिसके तहत फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए, जबरदस्त अभियान चला कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
विभिन्न मुकदमों में अभियुक्त बनाये गए व्यक्ति जो न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए निर्धारित तारीखों पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए। अदालत में अनुपस्थित होने के कारण वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अदालत द्वारा जारी किए गए, गिरफ्तारी वारन्ट के आधार पर फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह से गिरफ्तारी अभियान चलाया गया।इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट भेजा गया।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की