
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि
नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मंगलवार को विकासखंड पडरौना के ग्राम सभा जंगल बेलवा कटनवार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवतियों के साथ रैली में बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ, पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी, बेटी को अधिकार दो , बेटों जैसा प्यार दो, बेटी नही है कोई बोझ, तुम बदलो अपनी सोच जैसे स्लोगनो के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया । इसके साथ ही संगोष्ठी में युवतियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, की जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील के साथ ही उन्हें शसक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमे विकासखंड पडरौना के स्वयंसेवक भुवनेश्वर मौर्य, सौम्या जायसवाल, सपना गुप्ता, परितोष दुबे , सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका श्रीमती बबिता देवी, नेहा जायसवाल एवं ग्राम सभा की जागरूक महिलाएं उपस्थित रही।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की