March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरपालिका कुशीनगर द्वारा स्वच्छ विरासत कार्यक्रम का समापन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा, स्वच्छ विरासत कार्यक्रम का समापन तथा उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का आयोजन बुद्धा घाट कुशीनगर पर किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रुप नृत्य,एकल नृत्य और फरवाही लोक नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए एवं पीएम स्व निधि योजना तथा पीएम आवास योजना 5/5 लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी कसया प्रेम शंकर गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया, साथ ही स्वच्छ विरासत अभियान में अच्छे कार्य करने वाले सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया।