March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टीन शेड में घुसी कार, चालक सहित तीन घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)l बरदह थाना क्षेत्र के बउआपार नहर के पास अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार सड़क के किनारे एक टिन सेड, दुकान में घुस गई उसमे बैठा सुक्खू यादव भी घायल हो गए, घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां मौके पर गाय भी थी वह भी घायल हो गई और सब सामान टूट गया जिससे काफी नुकसान हुआ है। वही कार सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा मे भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज पुत्र जुल्फिकार व अर्सलान पुत्र मतीन अंबारी फूलपुर निवासी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से किसी कार्य के लिए जौनपुर गए थे, वहां से वापस आते समय मंगलवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक टिन सेड में घुस गए, तुरंत सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गई जहां उनका उपचार चल रहा है।