
एक 15 वर्षीय युवती की मौत दो घायल,परिजनों में कोहराम
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद, मोहल्ला पुरारानी निवासी पूर्व सभासद शमसुल्हक के भाई कमरुलहक की पुत्री की सड़क हादसे हुई मौत , ज़ायरीन कैफ़ियात एक्सप्रेस से बाराबंकी गए थे, उसके बाद ऑटो से देवा शरीफ मज़ार पर ज़्यारत के लिए रवाना हुए कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।
वहीँ इस हादसे की सूचना सोमवार की देर रात करीब एक बजे मुबारकपुर नगरपालिका परिषद के भाजपा प्रत्याशी, हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी “हाजी पल्लू” को हुई तो हाजी पल्लू रात को ही बाराबंकी पहुँचे , हाजी पल्लू कागज़ी कार्यवाई में जुटे हुए हैं।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की