
एक 15 वर्षीय युवती की मौत दो घायल,परिजनों में कोहराम
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद, मोहल्ला पुरारानी निवासी पूर्व सभासद शमसुल्हक के भाई कमरुलहक की पुत्री की सड़क हादसे हुई मौत , ज़ायरीन कैफ़ियात एक्सप्रेस से बाराबंकी गए थे, उसके बाद ऑटो से देवा शरीफ मज़ार पर ज़्यारत के लिए रवाना हुए कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।
वहीँ इस हादसे की सूचना सोमवार की देर रात करीब एक बजे मुबारकपुर नगरपालिका परिषद के भाजपा प्रत्याशी, हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी “हाजी पल्लू” को हुई तो हाजी पल्लू रात को ही बाराबंकी पहुँचे , हाजी पल्लू कागज़ी कार्यवाई में जुटे हुए हैं।
More Stories
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें