July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेताजी सुभाषचंद्र बोष की जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने एवं जन हानि को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 जनवरी 2023, को नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से, मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम, सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से जनपद स्तर पर, उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना, कुशीनगर, तहसील स्तर पर हनुमान इण्टर कालेज पडरौना, कसया-बुद्ध इण्टर कालेज कुशीनगर, हाटा – श्री गॉधी स्मारक इण्टर कालेज हाटा, कप्तानगंज- श्रीबक्स कानोडिया गॉधी इण्टर कालेज कप्तानगंज, तमकुहीराज-फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज तमकुहीराज, खड्डा – श्रीगॉधी इण्टर कालेज खड्डा, में आयोजित किया गया।
सहायक सम्भागीय अधिकारी परिवहन मु0 अजीम ने बताया कि जनपद स्तर पर उदित नारायण इण्टर कालेज पड़रौना, कुशीनगर में विद्यालयों के माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के छात्रों, एन०एस०एस० एन०सी०सी०, पी0डब्लू0डी०. परिवहन विभाग पुलिस / यातायात विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य लोगों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा०) द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार सिंह (प्रधानाचार्य, उ० ना०इ० का०पडरौना), रितेश कुमार सिंह (अपर पुलिस अधिक्षक, कुशीनगर), महातमा सिंह (उप जिलाधिकारी, पड़रौना), सुरेन्द्र कुमार सिंह (अधिशासी अभियन्ता), उमेशचन्द्र भट्ट (पुलिस उपाधीक्षक, पड़रौना), सत्यनाल शर्मा (यातायात निरीक्षक), आर0डी0 वर्मा (सम्भागीय निरीक्षक), पंकत सिंह (ए०बी०एस०ए०), सुरेन्द्र कुमार सिंह (अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी०), उमेश वर्मा (ए0ई0), कुनाल कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के उपस्थिति में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।