आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोछा गांव में सोमवार को प्रातः 5:00 बजे घर के पास गली में पड़ा शव, देखकर परिजन मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी और सच्चाई जानने के लिए, मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुला लिया खोजी कुत्ता मौके पर पहुँचा तो जरूर किंतु घटनास्थल के आस पास में ही घूम कर रह गया। पुलिस अधिकारी एसपी ग्रामीण राहुल रुसिया एवं सीओ सदर ने मौके की गहन छानबीन किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम गोछा निवासी अमरजीत मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्या का शव मृतक के घर के पास गली में पड़ा मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचते ही जांच मे जुट गयी। परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं, तो पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। पत्नी रिंकी देवी का कहना है कि रात में मोबाइल पर फोन आया था उसके बाद लघुशंका के लिए बाहर गए थे रात में परिजन सो गए जब सुबह उठे तो उनका शव घर के बगल में देखकर उनके होश उड़ गए, इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रुसिया ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है, और देखने में प्रतीत होता है कि शराब का अधिक सेवन करने से मौत हुई है। वैसे तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन