March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहले क्वार्टर फाइनल में जैतापुर को हरा मानपुरवा विजयी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l बेड़नापुर रामलीला मैदान में खेली जा रही बीपीएल-5 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जैतापुर और मानपुरवा के बीच खेला गया। जैतापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाएl मानपुरवा के गेंदबाज पवन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिएl जबाब में बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवरों में चार विकेट खोकर 97 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। मानपुरवा की तरफ से बल्लेबाज रजत ने 39 रन का स्कोर बनाया। मानपुरवा के गेंदबाज पवन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच चुना गया।

पुरस्कार समाजसेवी शिवाजी अवस्थी के हाथों दिया गया। मौके पर आयोजक कमेटी के साथ शिवकुमार, रियाज़, सलमान, जुबेर, अजय राव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।