December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भेड़िए ने दर्जन भर बकरियों को बनाया निशाना

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l नानपारा वन क्षेत्र के अशरफ़ा बंजरिया के एक व्यक्ति के दर्जन भर बकरियों को भेड़िए ने निशाना बना लिया। मृत बकरियों को छोड़कर भेड़िए भाग गए। क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अशरफा बंजरिया निवासी कलीम ने बताया कि उनके हाते में बंधी एक दर्जन बकरे-बकरियों, जिसमे 6 बकरे व 5 बकरी व एक बच्चा शामिल है। हाते की दीवाल कूद कर जंगली जानवर बकरे-बकरियों के कलेजे व खून शिकारी जानवर खा गया है और बकरियों को छोड़कर भाग गया। रविवार तड़के हाते में गया तो बकरियों के क्षत-विक्षत शवों को देखा।
कलीम का कहना है कि इसी से अपना जीविकोपार्जन करता है। इस घटना से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।
पीड़ित कलीम ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है। घटना की सूचना वन विभाग को दी गईl
रेंजर राशिद जमील ने बताया कि वनकर्मी ऋषिपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। घटना से लगता है कि कोई पागल भेड़िया हैl जिसने इस तरह की घटना की है। क्योंकि तेंदुआ इस तरह शिकार नही करता है। घटना से स्थानीय पशुपालकों में दहशत व्याप्त है।