बलरामपुर/(राष्ट्र की परम्परा)। महमूद नगर बाजार से महाराजगंज तराई को जाने वाले मार्ग पर लाखौरी गांव में सड़क न बनने से लोगों का आवागमन बाधित हैl क्षेत्रवासी मुन्नन खान, अशोक कुमार, संतोष कुमार, राजकिशोर तथा शोभाराम वर्मा आदि ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य कराया गया थाl लाखौरी गांव में सीसी रोड बनना था, परंतु अभी तक नहीं बन पायाl जिसके कारण आना जाना दुश्वार हो गया है लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव