
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मोतीपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गायघाट में स्थित बाबा मोहनगिरी दास मंदिर पर त्रिशूल दीक्षा एंव खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग उप ध्यक्ष ने त्रिशूल धारी बजरंगी साथियों का आह्वान किया कि त्रिशूल राष्ट्र तथा हिंदुत्व की रक्षा के लिए दिया गया है इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए । संदीप सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा होने के चलते यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील है यहाँ पर धर्मांतरण और गौ तस्करी रोकने के लिए सभी बजरंगी साथी सहयोग करें। कार्यक्रम के समापन पर सामाजिक समरसता का प्रतीक खिचड़ी भोज आयोजित किया गया । इस मोके पर विहिप के विभाग उपाध्य्क्ष संदीप सिंह, जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी नीलम पोरवाल,नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, आरएसएस के अशोक वर्मा, पूर्ण कालिक जुगुल,प्रखण्ड मंत्री बलहा राजेन्द्र वर्मा,हेमंत वर्मा, नीरज मिश्रा, अंकित बजरंगी, मदन सोनी, मुकेश वर्मा, अशोक पोरवाल, अमित वर्मा, हिमांशु यज्ञ सैनी, अनिल जायसवाल, गिरजेश,मनोज रावत, दिलीप कुमार,बिक्कू सिंह सहित काफी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे ।
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग