मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खबर का किया खण्डन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु के संदर्भ में वायरल हो रहे वीडियो के, संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया द्वारा उक्त खबर का खंडन करते हुए बताया गया कि, जानकारी मिलने पर तत्काल शव को डंप कराते हुए प्रकरण की जांच उपजिलाधिकारी विकास चंद्र द्वारा की गई। जांच के क्रम में स्थानीय निवासियों के बयान तथा आसपास के मेडिकल स्टोर के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जिससे यह तथ्य निकलकर सामने आया कि अस्पताल परिसर के पास नहर की तरफ से कुत्ता, अपने मुंह में नवजात शिशु के शव को लेकर आ रहा था। जो परिसर बाउंड्री के बने होल में घुस गया और अस्पताल परिसर में छोड़कर भाग गया।
More Stories
राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का आम जनमानस में करें प्रचार प्रसार: एडीजे
रोजगार मेले में 159 का चयन
विश्व युवा कौशल दिवस पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन