December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मारपीट कर तार से गला कसने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलेजाकपुर में पिछले दिनों घर में घुसकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल करने और तार से गला कस कर जान से मारने की कोशिश करने वाले बृजेश कुमार यादव उर्फ गोलू पुत्र स्व रामनरेश यादव निवासी दिलेजाकपुर सावित्री अस्पताल के पीछे थाना कोतवाली गोरखपुर को, कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला चुकी है। इस घटना में पहले गिरफ्तार हुए अजय कुमार यादव जो शातिर किस्म का अभियुक्त है, इससे पूर्व भी 302 जैसे संगीन अपराधों में जेल जा चुका है,लेकिन अपराध करने की आदत बन गई है। ऐसे अपराधी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया। आज अजय यादव के छोटे भाई बृजेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया अभी अभियुक्त का एक छोटा भाई और मां बची हुई हैं, इन्हें भी कोतवाली पुलिस बहुत ही जल्द गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी।