गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l रजिस्टर्ड कंपनी बनाकर कंपनी में 765 पुनः 1160 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करा कर 2 घंटे काम के बदले, ढाई हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया गया 35000 महिलाएं सदस्य बनी इन महिलाओं को अगस्त महीने तक वेतन दिया गया, उसके बाद इन 35000 महिलाओं का 10 करोड़ से अधिक रुपए लेकर कम्पनी फरार हो गई, कम्पनी की मालकिन आफरीन बानो को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि आफरीन बानो ने आर अंसारी और जी अली के साथ मिलकर रजिस्टर्ड कंपनी बनाए और सदस्यता के नाम पर 765 फिर दोबारा 1160 रुपए जमा कराएं। इनके कंपनी में गोरखपुर, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती सहित विभिन्न जनपदों की 35000 महिलाएं सदस्य बनी। इनसे वादा किया गया था कि ढाई हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देंगे 2 घंटे अगरबत्ती बनाने का काम करेंगी। अगस्त महीने तक इनका वेतन दिया गया उसके बाद से अब तक इनका वेतन नहीं दिया गया, और उससे पहले ही रजिस्टर्ड कंपनी की मालकिन आफरीन बानो अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गई। लेकिन राजघाट पुलिस ने वादी प्रीति शर्मा पत्नी धर्मेश शर्मा निवासी मिर्जापुर थाना राजघाट के लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 4/23 धारा 406 भादस दर्ज कराया था, जिसके संबंध में एक विशेष टीम गठित कर नामित अभियुक्ता को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। जिसका अनुपालन थाना अध्यक्ष राजघाट उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने करते हुए अपने सहयोगियों उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह परमार, चौकी प्रभारी रहमत नगर, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह यादव, कांस्टेबल कुंदन कुमार, महिला कांस्टेबल अन्नू सिंह के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीये। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह भी रहे मौजूद।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन