ग्रुप ए के तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी को परशुराम सेना ने किया सम्मानित
कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा) बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी को अंग वस्त्र व परशुराम जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया । इस दरम्यान संगठन के अन्य भी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इस सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि यह संगठन ब्राह्मणों के स्वाभिमान व आत्म सम्मान के लिए हमेशा तैयार है और इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करता रहता है । कहा कि प्रदेश की किसी भी जनपद के ब्राह्मणों के साथ अत्याचार होता है तो यह संगठन उसकी लड़ाई लड़ने को तैयार है और किसी भी दशा में यह अत्याचार बर्दाश्त नही किया जायेगा । वही जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा कि वीएसएस परशुराम सेना हमेशा अन्याय की लड़ाई लड़ती है । प्रदेश के विभिन्न जनपदो में ब्राह्मण भाइयो के साथ हो रही ज्यात्ति को किसी भी दशा में होने नही दिया जायेगा । इस सम्मान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, ममता पाण्डेय,राजीव पाण्डेय, शुभम गिरी, राजेश पाण्डेय सहित अनेको पदाधिकारी रहे ।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज