July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l हिंदू संगठन के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। विभिन्न प्रदेश में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की हत्या पर लोगों ने नाराजगी जताई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बुधवार कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश दूबे और रणवीर सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रदेश में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। असम के करीमगंज जिले में आठ जनवरी को बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। ऐसे में केंद्र सरकार घृणा फैलाने और मुस्लिम समाज के युवाओं को भड़काने वाले मौलवी पर कार्यवाई करे। जिला मंत्री बृज किशोर शुक्ला ने कहा कि ऐसे हमलों में शामिल अवयस्क को वयस्क समझा जाए। इसके अलावा सिमी, पीएफआई, सिटीजन फोरम समेत अन्य संगठनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान गौरव गुप्ता, नितिन भुजवा, राजकुमार सोनी, करन मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।